
नशे में धुत युवक की गुंडागर्दी! भगवाराज जिंदाबाद’ कहते आरोपी ने की बेल्ट से दो युवकों की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल…
कोरबा। दशहरे के दिन जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। खरमोरा स्थित अटल आवास के पास नशे की हालत में एक युवक ने दो युवकों की बेल्ट से आधे घंटे तक दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। वायरल वीडियो में आरोपी युवक पीड़ितों पर बेल्ट से हमला करते और ‘भगवा राज जिंदाबाद’ के नारे लगाते नजर आ रहा है। इस दौरान पीड़ित युवक चंदन महराना (23) रामनगर निवासी और राजकुमार अमलइया पारा निवासी, हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगाते रहे। उन्होंने बताया कि उनकी मां बीमार है और दशहरे के दिन वे घर जाना चाहते थे, लेकिन आरोपी ने उनकी एक न सुनी।
आरोपी युवक ने मारपीट के दौरान पीड़ितों का खाना भी जमीन पर गिरा दिया और अपने बॉस को वीडियो कॉल कर उनसे माफी मंगवाई। आसपास मौजूद लोग बचाने के बजाय वीडियो बनाते रहे और उसे बाद में वायरल कर दिया।
जानकारी के अनुसार आरोपी युवक की पहचान विशाल दास के रूप में हुई है, जो खरमोरा अटल आवास में रहता है। वह आदतन अपराधी है और कई बार जेल भी जा चुका है। अटल आवास में असामाजिक तत्वों के कब्जे और मारपीट की यह पहली घटना नहीं है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि आरोपी विशाल दास को पकड़ लिया गया है और जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।