एंटरटेनमेंट

प्रभु श्री राम की महागाथा की भव्य प्रस्तुति ‘महायोद्धा राम’ का ट्रेलर लॉन्च, इस दिवाली 17 अक्टूबर को वर्ल्ड-वाइड रिलीज के लिए तैयार

प्रभु श्री राम की महागाथा की भव्य प्रस्तुति ‘महायोद्धा राम’ का ट्रेलर लॉन्च, इस दिवाली 17 अक्टूबर को वर्ल्ड-वाइड रिलीज के लिए तैयार

मुंबई। कॉन्टिलो पिक्चर्स और इल्युजन रीऐलिटी स्टूडिओज के बैनर तले बनी 3 डी एनिमेशन फिल्म ‘महायोद्धा राम’ का शानदार ट्रेलर मेकर्स के द्वारा रिलीज कर दिया गया है। 3डी एनिमेशन फिल्म का कुल 1 मिनट 47 सेकंड का ट्रेलर काफी अट्रैक्टिव और दमदार है। अगले ही सीन में लंकापति रावण अपने विशाल सिंहासन पर विराजमान है और उसके दरबार में एक रहस्यमयी पक्षी आकार उसको संदेश देता है कि जिसके हाथों रावण की मृत्यु लिखी है उसका जन्म हो चुका है, यह सुनकर रावण क्रोधित होकर गरजता है “लंकेश हूँ मैं, सभी देवता मेरे दास हैं” अभिनेता गुलशन ग्रोवर की आवाज में यह डायलॉग अपने आप में काफी दमदार है और एक्साइटमेंट को बढ़ाने वाला है। अगले सीन में वेटरन ऐक्टर रजा मुराद की जानी पहचानी आवाज महर्षि विश्वामित्र के रूप में सुनाई देती है जिसमें वह राक्षसी तड़का को लेकर आगाह करते हैं और कहते हैं कि केवल श्री राम ही अयोध्या को बचा सकते हैं।  इसके बाद सुग्रीव बाली युद्ध, माता सीता का स्वयंवर और श्री राम से विवाह और उनके वनवास गमन आदि का एक एक दृश्य 3 डीया को बचा सकते हैं।  इसके बाद सुग्रीव बाली युद्ध, माता सीता का स्वयंवर और श्री राम से विवाह और उनके वनवास गमन आदि का एक एक दृश्य 3 डी एनीमेशन के जरिए जीवंत और मनमोहक दिखाई पड़ता है। युद्ध के मैदान में अपनी विशाल सेना को दशानन रावण जब ललकारता है तो रोंगटे खड़े हो जाते है। ट्रेलर में रामायण के सभी महावपूर्ण घटनाओं को दर्शाने का प्रयास किया गया है और आखिरी में प्रभु श्री राम का आसमान में उड़ते हुए अपने तीर कमान के साथ दुश्मन पर निशान साधने का दृश्य उनके महायोद्धा रूप को शानदार तरीके से दर्शाता है। ट्रेलर देखकर यही कहा जा सकता है कि यदि ट्रेलर इतना शानदार है तो फिल्म कितनी जबरदस्त और एंटरटेनिंग होगी ।

ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में 3डी और एनिमेशन की लेटेस्ट टेक्नॉलजी का यूज करके, जबरदस्त बैकग्राउंड म्यूजिक और बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक उम्दा कलाकारों की आवाज के दम पर उम्दा सिनेमा का निर्माण हुआ है।

3 डी एनिमेशन फिल्म ‘महायोद्धा राम’ में बॉलीवुड के नामचीन और मंझे हुए कलाकारों ने फिल्म के ऐनमेटेड कैरेक्टर्स को अपनी आवाज देकर जीवंत कर दिया है। अभिनेता कुणाल कपूर ने श्री राम के किरदार को, जिम्मी शेरगिल लक्ष्मण को और मौनी रॉय ने माता सीता के कैरेक्टर को अपनी आवाज से सजाया है तो वहीं दमदार अभिनेता मुकेश ऋषि, हनुमान जी को, अपनी विलेन रोल्स के लिए प्रसिद्ध ऐक्टर गुलशन ग्रोवर रावण को और अपनी अद्भुत आवाज के लिए जाने जाने वाले वेटरन ऐक्टर रजा मुराद महर्षि विश्वामित्र को अपनी अनोखी आवाज देंगे। इसके अलावा अन्य सभी महत्वपूर्ण कैरेक्टर्स को बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकारों ने अपनी आवाज से सजाया है जो दर्शकों के फिल्म देखने का मज़ा डबल कर देगा।

कॉन्टिलो पिक्चर्स के संस्थापक और सीईओ और इस फिल्म के प्रोड्यूसर अभिमन्यु सिंह ने कहा—“14 वर्ष के वनवास और लंका विजय के पश्चात प्रभु श्री राम का माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी से साथ जब अयोध्या नगरी में आगमन हुआ था तो अयोध्या वासियों ने उनके स्वागत में दिए जलाए थे और इसी के बाद से दीपावली पर्व मनाया जाने लगा इस फिल्म के जरिए हमने प्रभु श्री राम की कहानी को एकदम अलग अंदाज में दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने का प्रयास किया है”

फिल्म के प्रोड्यूसर अभिमन्यु सिंह और रूपाली सिंह हैं जबकि निर्देशन रायजादा रोहित जयसिंह वैद ने किया है। स्टोरी और स्क्रीन्प्लै समीर शर्मा द्वारा लिखा गया है तो फिल्म के एक से बढ़कर एक डायलॉग लिखे हैं वरुण ग्रोवर और राहुल पटेल ने। मशहूर गीतकार और शायर जावेद अख्तर द्वारा लिखित गानों को संगीत दिया है स्वर्गीय आदेश श्रीवास्तव और बैकग्राउंड स्कोर दिया है सौवीक चक्रवर्ती ने। फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन सिनेपोलिस इंडिया कर रहा है।

3डी एनीमेशन फिल्म ‘महायोद्धा राम’ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का टीज़र दशहरा से पहले ही रिलीज कर दिया गया था और अब ट्रेलर भी आउट कर दिया गया। यह बहुचर्चित फिल्म इस दीपावली 17 अक्टूबर को 3डी सिनेमा घरों में हिन्दी और तेलुगु भाषाओं में वर्ल्ड वाइड रिलीज की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button