दो दिन बाद आ रहा ‘धुरंधर’! दिवाली से पहले रणवीर सिंह की ये चाल होगी कामयाब? पर यहां पेंच है

दो दिन बाद आ रहा ‘धुरंधर’! दिवाली से पहले रणवीर सिंह की ये चाल होगी कामयाब? पर यहां पेंच है
मुंबई। इस साल दिसंबर में कुछ बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. जिसमें रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ भी शामिल है. इस फिल्म का फर्स्ट लुक काफी पहले ही सामने आ गया था. जिसमें रणवीर सिंह का लंबे-लंबे बालों वाला लुक खिलजी वाला फील दे रहा था. यूं तो उनके साथ संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल भी होंगे. कहा जा रहा था कि मेकर्स ने दिवाली पर कुछ बड़ा प्लान किया हुआ है, पर अब नया अपडेट जानकर फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. दरअसल रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के लिए दिवाली से पहले ही कुछ तैयारी हुई है.
रणवीर सिंह की फिल्म में संजय दत्त और अक्षय खन्ना विलेन बन रहे हैं. जबकि, अर्जुन रामपाल का भी लुक एकदम खूंखार था. रही बात आर माधवन की, तो वो भी साथ-साथ होंगे.अब दिवाली से पहले ही क्या ‘धुरंधर’ का दूसरा अपडेट आएगा. जानिए
रणवीर सिंह की फिल्म पर अपडेट
हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि फिल्म का पहला गाना जल्द ही रिलीज किया जा सकता है. जो ‘जोगी’ उर्फ ‘ना दे दिल परदेसी नू’ का ही एक वर्जन है. 15 अक्टूबर को गाने को डिजिटली लाया जाएगा. वहीं, कंफर्म कर दिया गया है कि फिल्म भी 5 दिसंबर को ही रिलीज हो रही है. दरअसल कुछ वक्त से ऐसी जानकारी मिल रही थी कि फिल्म पोस्टपोन हो सकती है, पर अब ऐसा नहीं होगा. हालांकि, अबतक मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है. तो वो भी तब ही होगा, जब कोई गाना या फिर कोई और अपडेट आएगा.
हालांकि, जब फिल्म का पहला लुक सामने आया था, उस वक्त इस गाने का नया वर्जन सुनने को भी मिला था. अब अगले एसेट में गाने का एक और रीक्रिएटेड वर्जन होगा. पर इस गाने के लिए उसी के हिसाब से सीन काटे गए हैं. हालांकि, इस बार भी कोई डायलॉग नहीं हैं. मेकर्स ने प्लान किया है कि जैसे पहली झलक दिखाई गई थी. उसी तरह अब पहला गाना भी रिलीज होगा. लेकिन उससे ज्यादा मेकर्स की तरफ से कोई भी अपडेट नहीं दिया जाएगा. हालांकि, यह जानकारी भी मिल रही है कि यह गाना दिवाली पर आ रहीं फिल्मों के साथ भी अटैच किया जाएगा.
दिवाली पर आ रही हैं ये फिल्में
दरअसल इस दिवाली पर आयुष्मान खुराना की थामा आ रही हैं. वहीं, उस पिक्चर का Ek Deewane Ki Deewaniyat से क्लैश होगा. हालांकि, इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इन फिल्मों के साथ धुरंधर का अगला एसेट अटैच होगा. पर नहीं भी हुआ, तो दिवाली पर कंफर्म आने की बात सामने आ रही है.