Premanand Maharaj : किडनी डिजीज के चलते ऐसी हो गई है प्रेमानंद महाराज की हालत, खड़े भी नहीं हो पा रहे खुद से

Premanand Maharaj : किडनी डिजीज के चलते ऐसी हो गई है प्रेमानंद महाराज की हालत, खड़े भी नहीं हो पा रहे खुद से
वृंदावन। कथावाचक प्रेमानंद महाराज की तबीयत को लेकर इन दिनों चर्चा जोरों पर है। हाल ही में प्रेमानंद महाराज जी के आश्रम की ओर से 8 अक्टूबर को भी एक संदेश जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि ‘उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है, कृपया उनके बारे में किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर या वीडियो को साझा न करें। वहीं, आज बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री और प्रेमानंद महाराज महाराज के मुलाकात के वीडियो में आप देख सकते हैं कि धीरेंद्र शास्त्री ने आश्रम पहुँचते ही प्रेमानंद महाराज के चरणों में नमन कर उनका आशीर्वाद लिया। वहीं, इस दौरान देखा गया कि प्रेमानंद महाराज के सेवादार उन्हें दोनों हाथ पकड़कर उठाते हैं। यानि प्रेमानंद महाराज खुद से खड़े नहीं हो पा रहे हैं। बता दें कि प्रेमानंद महाराज पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज (PKD) नामक रोग से जूझ रहे हैं। यह बीमारी किडनी की कार्यप्रणाली को प्रभावित करती है और समय के साथ उसकी कार्यक्षमता को कमजोर कर सकती है।
धीरेंद्र शास्त्री ने महाराज श्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रेमानंद महाराज वर्तमान में अस्वस्थता के बावजूद अपने नियमित सेवा कार्यों और प्रवचनों में संलग्न हैं, जिसे देखकर धीरेंद्र शास्त्री ने उनकी आध्यात्मिक दृढ़ता की सराहना की। जैसे ही यह खबर फैली कि बागेश्वर धाम सरकार वृंदावन पहुंचे हैं स्थानीय श्रद्धालुओं और उनके अनुयायियों की भारी भीड़ आश्रम के बाहर जुट गई।
अपने स्वाभाविक और सहज अंदाज़ में धीरेंद्र शास्त्री ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और मुस्कान के साथ आभार भी व्यक्त किया। इस खास मुलाक़ात के दौरान दोनों धर्माचार्यों के बीच जो स्नेहपूर्ण और आध्यात्मिक संवाद हुआ उसका एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।