पटाखों से जलने या आंख में चोट लगने पर क्या करें?

पटाखों से जलने या आंख में चोट लगने पर क्या करें?
नई दिल्ली। दिवाली पर पटाखे जलाने के दौरान कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है. क्योंकि पटाखों से जलने या आंख में चोट लगने का भी रिस्क होता है. ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है. इसके बारे में सर गंगाराम अस्पताल में आई डिपार्टमेंट में डॉ. एके ग्रोवर ने बताया है. डॉ ग्रोवर कहते हैं कि आंखों में पटाखा या धुंआ जाने पर आंख न मलें. जलन या खुजली होने पर आंख मलना सबसे बड़ी गलती होती है. इससे आंखों को और कॉर्निया को नुकसान हो सकता है.
अगर आंखों में धुंआ चला जाता है तो आंखों को साफ पानी से धोएं. इससे गंदगी या केमिकल आंखों से निकल जाएगा. इसके बाद आप आंखों में कोई ड्रॉप डॉक्टर की सलाह पर ही डालें.अगर लेंस पहने हैं तो तुरंत निकाल दें, क्योंकि वे केमिकल सोख लेते हैं. डॉ ग्रोवर कहते हैं कि दिवाली के दौरान आंखों को सेफ रखने के लिए जरूरी है कि आप अधिक धुएं वाले इलाके में जाने से बचें. किसी भी प्रकार का ऐसा पटाखा न जलाएं जिससे आंखों को नुकसान होने की आशंका रहे.
स्किन जलने पर क्या करें
अगर दिवाली के दौरान पटाखे से स्किन जल जाती है तो सबसे पहले उस हिस्से पर पानी डालें. आप स्किन पर टूथपेस्ट, कॉफी पाउडर, हल्दी न लगाएं. इनको लगाने से इंफेक्शन बढ़ सकता है. अगर स्किन से जलने सेफफोले पड़ गए हैं तो उनको न फोड़ें. इससे त्वचा की प्रोटेक्शन लेयर हट जाती है और इंफेक्शन फैल सकता है. अगर ज्यादा जल गया है तो तुरंत अस्पताल जाएं और किसी भी घरेलू नुस्खों के फेर में न फंसे. क्योंकि अगर गंभीर रूप से जला हुआ है तो उससे स्किन पर इंफेक्शन और जान का जोखिम होने तक का रिस्क होता है.
बच्चों का विशेष ध्यान रखें
डॉ ग्रोवर और डॉ सौम्या दोनों का कहना है कि दिवाली के दौरान बच्चों का विशेष ध्यान रखें क्योंकि उनको पटाखे जलाने के दौरान किसी दुर्घटना होने का रिस्क होता है. माता- पिता ध्यान रखें कि बच्चे उनकी निगरानी में पटाखे जलाएं और इस दौरान आसपास पानी की बाल्टी और फर्स्ट एड की अन्य चीजें जरूर रखें.