
CG Transfer News: IPS आशुतोष सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, CBI में बनाए गए SP
रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस आशुतोष सिंह प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे। उनकी सीबीआई एसपी के पद पर पोस्टिंग हुई है। इसके लिए मिनिस्ट्री ऑफ होम अफ़ेयर ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि आशुतोष सिंह 2012 बैच के आईपीएस थे। वर्तमान में वे महासमुंद जिले के SP का दायित्व निभा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस आशुतोष सिंह
मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स के अवर सचिव संजीव कुमार के द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। जारी पत्र के अनुसार 2012 बैच के आईपीएस आशुतोष सिंह को डेपुटेशन के लिए रिलीव करने को कहा गया है। आशुतोष सिंह को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ( सीबीआई) में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। जारी आदेश के अनुसार वहां उनका कार्यकाल ज्वाइन करने की तिथि से पांच वर्ष तक या अगले आदेश ( जो भी पहले हो) तक होगा।
आज दीपावली के दूसरे दिन आईपीएस आशुतोष सिंह को तोहफा देते हुए उनका डेपुटेशन आदेश निकाला गया है। राज्य सरकार से भी पत्र में आग्रह किया गया है कि आईपीएस आशुतोष सिंह को उनके नए असाइनमेंट के लिए आदेश जारी होने के तीन हफ्तों के भीतर राज्य से रिलीव कर दिया जाए,जिससे वह अपना नया कार्यभार संभाल सके।
छत्तीसगढ़ कैडर के 2012 बैच के आईपीएस आशुतोष सिंह ने 24 दिसंबर 2012 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की। लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी हैदराबाद से ट्रेनिंग खत्म करने के बाद फील्ड ट्रेनिंग के लिए उन्हें रायपुर जिले में प्रशिक्षु आईपीएस के तौर पर पोस्टिंग मिली। वे रायपुर जिले के अभनपुर थाना प्रभारी रहें। फिर वे अगले चरण में सरगुजा जिले में डीएसपी हेड क्वार्टर व सीएसपी अंबिकापुर रहें। अंबिकापुर में सीएसपी रहने के दौरान आशुतोष सिंह की पहचान एक तेज तर्रार पुलिस आफिसर के रूप में स्थापित हुई थी। बतौर सीएसपी अंबिकापुर में उन्होंने 5 नवंबर 2014 से 5 सितंबर 2015 तक अपनी सेवाएं दी।