
रायपुर में जुए के फड़ पर 100 रुपये के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार…
रायपुर। राजधानी रायपुर में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जुए के फड़ पर मात्र 100 रुपये के विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाठागांव बीएसयूपी कॉलोनी की है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात ताहिर हुसैन नामक युवक अपने साथियों के साथ जुए के फड़ पर मौजूद था। इसी दौरान 100 रुपये के लेन-देन को लेकर उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने ताहिर हुसैन पर चाकू से कई वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल हालत में ताहिर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुरानी बस्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ जारी है और वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार की तलाश की जा रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।