
CG में सीनियर IPS अफसर पर SI की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप : महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सेवारत 2003 बैच के सीनियर आईपीएस अफसर रतन लाल डांगी पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। यह आरोप एक सब इन्स्पेक्टर की पत्नी ने लगाया है।
वही आईपीएस रतनलाल डांगी ने इसकी शिकायत डीजीपी से की है। उन्होंने इस प्रकरण की जांच की बात कही है। वही चूंकि मामला पुलिस महकमें से जुड़ा है लिहाजा डीजीपी की तरफ से इस मामले की जल्द जांच कराई जा सकती है। दूसरी तरफ आईपीएस रतनलाल डांगी का कहना हैं कि, यह प्रकरण ब्लैकमेल से जुड़ा हुआ है। खुद को पीड़ित बताने वाली महिला उन्हें लम्बे वक़्त से ब्लैकमेल कर रही है ।
कौन हैं रतन लाल डांगी?
पुलिस महकमें में 2003 बैच के भापुसे अधिकारी रतन लाल डांगी बेहद जाना-पहचाना नाम है। वे मूलतः राजस्थान के है। छत्तीसगढ़ में एसडीओपी के तौर पर करियर शुरू करने के बाद वे बीजापुर, कांकेर, कोरबा और बिलासपुर जिले में एसपी रह चुके हैं।
इसके अलावा उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर, दंतेवाड़ा व राजनांदगांव पदस्थ रहें हैं। वे सरगुजा डीआईजी के साथ ही दुर्ग, रायपुर व बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक का भी प्रभार संभाल चुके हैं। फ़िलहाल वे चंद्रखुरी पुलिस एकेडमी में पदस्थ है। आरएल डांगी को दो बार राष्ट्रपति वीरता पदक व एक बार सराहनीय सेवाओं के लिए भी पदक मिल चुका है। फिलहाल उन्हें रायपुर में लागू होने कमिश्नरेट प्रणाली में पहले पुलिस कमिश्नर की रेस में भी देखा जा रहा है।
मूलतः किसान परिवार से आने वाले रतन लाल डांगी ने 2002 की लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 226 रैंक हासिल की थी और आईपीएस के लिए चयनित हुए थे। अखिल भारतीय सेवा में आने से पहले बाह नायब तहसीलदार और टैक्स इन्स्पेक्टर के तौर पर भी सेवाएं दे चुके है। रतनलाल डांगी आईपीएस होने के साथ एक फिटनेस कोच भी माने जाते है।