Life Style

घंटों मोबाइल देखने से शुरू हो सकती हैं 5 परेशानियां, भूलकर भी न करें ये गलती

घंटों मोबाइल देखने से शुरू हो सकती हैं 5 परेशानियां, भूलकर भी न करें ये गलती

नई दिल्ली। आज की डिजिटल लाइफ में मोबाइल हमारे हर काम का साथी बन गया है लेकिन जब यही दोस्त हमारी सेहत का दुश्मन बन जाए, तो सावधान होना ज़रूरी है। घंटों तक मोबाइल स्क्रीन को निहारना सिर्फ आंखों को ही नहीं, बल्कि पूरे शरीर और मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है।

रिसर्च के मुताबिक, लगातार मोबाइल इस्तेमाल करने वालों में नींद की कमी, सिरदर्द और आंखों से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। लंबे समय तक स्क्रीन पर नजरें गड़ाए रखना धीरे-धीरे लाइफस्टाइल डिसऑर्डर का कारण बन सकता है। अगर आप भी दिनभर मोबाइल से चिपके रहते हैं, तो इन परेशानियों से अलर्ट रहें।

घंटों मोबाइल देखने के नुकसान

आंखों की रोशनी पर असर: लगातार स्क्रीन देखने से आंखों पर नीली रोशनी (ब्लू लाइट) का असर पड़ता है, जिससे आंखें जल्दी थक जाती हैं। ड्राई आई, जलन और धुंधलापन जैसी समस्या आम हो जाती है। इससे आंखों की रोशनी धीरे-धीरे कमजोर होने लगती है। लंबे समय तक मोबाइल का इस्तेमाल करने से आंखों में दर्द और सिरदर्द की दिक्कत भी हो सकती है।

तनाव और चिंता बढ़नाः लगातार नोटिफिकेशन, सोशल मीडिया अपडेट और चैटिंग से दिमाग को आराम नहीं मिल पाता। इससे मस्तिष्क में कॉर्टिसोल हार्मोन बढ़ता है, जो तनाव और बेचैनी का कारण बनता है। मोबाइल की लत इंसान को चिड़चिड़ा और कम फोकस्ड बना देती है, जिससे मानसिक थकान बढ़ती जाती है।

गर्दन और पीठ में दर्द: मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल

‘टेक नेक सिंड्रोम’ का कारण बनता है। लगातार झुककर स्क्रीन देखने से गर्दन और पीठ पर दबाव बढ़ जाता है। इससे सर्वाइकल दर्द और स्पाइन से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं। अगर लंबे समय तक यही स्थिति बनी रहे तो स्थायी दर्द की समस्या हो सकती है।

ध्यान और एकाग्रता में कमीः हर थोड़ी देर में मोबाइल चेक करने की आदत ध्यान को भटकाती है। इससे दिमाग छोटी-छोटी चीज़ों पर फोकस नहीं कर पाता। बच्चों और युवाओं में यह समस्या ज्यादा देखी जाती है। इससे पढ़ाई और काम दोनों की क्षमता पर बुरा असर पड़ता है, और निर्णय लेने की क्षमता भी कमजोर होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button