जीजा की हत्या की खौफनाक साजिश का खुलासा, सोशल मीडिया से ली प्रेरणा; 50000 में दी थी सुपारी…

जीजा की हत्या की खौफनाक साजिश का खुलासा, सोशल मीडिया से ली प्रेरणा; 50000 में दी थी सुपारी…
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने ही जीजा की हत्या की साजिश रचकर उसे मरवा दिया और हैरानी की बात ये है कि इस वारदात की प्रेरणा आरोपी ने सोशल मीडिया से ली। पुलिस ने इस सुपारी किलिंग का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या के लिए ₹50,000 में सौदा तय हुआ था। नरसिंहपुर पुलिस ने मंगलवार को इस हत्याकांड का खुलासा किया।
एसपी डॉ. ऋषिकेश मीना खुद मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी डॉ. ऋषिकेश मीना खुद मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। डॉग स्क्वाड की मदद से पुलिस ने साक्ष्य जुटाए। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक सृजन साहू का शव, स्विफ्ट कार, दो चाकू, खून से सने कपड़े और अन्य आपराधिक सामग्री बरामद की है। इस पूरी कार्यवाही में गोटेगांव ओर मंगवानी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई रही। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में धारा 103(1), 238, 61(2)(क) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में 1 नाबालिग समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जो इस पूरे हत्याकांड में शामिल थे। एसपी डॉ. मीना ने इस हत्या का खुलासा करने वाली टीम को 10,000 के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया है।



