क्राइम

जीजा की हत्या की खौफनाक साजिश का खुलासा, सोशल मीडिया से ली प्रेरणा; 50000 में दी थी सुपारी…

जीजा की हत्या की खौफनाक साजिश का खुलासा, सोशल मीडिया से ली प्रेरणा; 50000 में दी थी सुपारी…

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने ही जीजा की हत्या की साजिश रचकर उसे मरवा दिया और हैरानी की बात ये है कि इस वारदात की प्रेरणा आरोपी ने सोशल मीडिया से ली। पुलिस ने इस सुपारी किलिंग का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या के लिए ₹50,000 में सौदा तय हुआ था। नरसिंहपुर पुलिस ने मंगलवार को इस हत्याकांड का खुलासा किया।

पुलिस ने बताया कि बरहटा गांव की रहने वाली आरोपी महिला सुष्मा उर्फ निधि साहू अपने ही जीजा सृजन साहू की हत्या करवाने की साजिश रची थी। पुलिस जांच में सामने आया कि घटना वाले दिन सृजन साहू के साथ कार में जो युवती देखी गई थी, वो निधि साहू ही थी। शुरुआती पूछताछ में निधि ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया, लेकिन पुलिस की तकनीकी टीम ने सफेद रंग की कार में मौजूद दो अन्य व्यक्तियों की पहचान की। पुलिस ने जब जांच को आगे बढ़ाया तो रीछा निवासी साहिल पटेल का नाम सामने आया। साहिल ने कबूल किया कि निधि ने अपने जीजा की हत्या करवाने के लिए उसे 50,000 की सुपारी दी थी। बताया जा रहा है कि निधि ने 20,000 अग्रिम दिए थे और साहिल ने अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर ग्राम घोघरा के जंगलों में सृजन साहू की चाकूओं से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को पत्थरों में दबाकर छुपा दिया गया ताकि कोई साक्ष्य न मिल सके। वहीं आरोपी निधि साहू ने खुद मीडिया से बात की ओर बताया कि सोशल मीडिया पर मुस्कान और सोनल की कहानी सहित ड्रम में डेडबॉडी भरने की वीडियो देखने के बाद इस घटना की साजिश रची थी। 

एसपी डॉ. ऋषिकेश मीना खुद मौके पर पहुंचे

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी डॉ. ऋषिकेश मीना खुद मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। डॉग स्क्वाड की मदद से पुलिस ने साक्ष्य जुटाए। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक सृजन साहू का शव, स्विफ्ट कार, दो चाकू, खून से सने कपड़े और अन्य आपराधिक सामग्री बरामद की है। इस पूरी कार्यवाही में गोटेगांव ओर मंगवानी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई रही। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में धारा 103(1), 238, 61(2)(क) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में 1 नाबालिग समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जो इस पूरे हत्याकांड में शामिल थे। एसपी डॉ. मीना ने इस हत्या का खुलासा करने वाली टीम को 10,000 के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button