छत्तीसगढ़
आरंग: गिधवा मे जनपद सदस्य ने किया रंगमंच निर्माण कार्य का भूमिपुजन
आरंग। ग्राम पंचायत गिधवा के आश्रित ग्राम खपरी मे रंगमंच निर्माण कार्य राशि 3.00 लाख रुपये ( गौण खनिज ) महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जनपद सदस्य किशोर साहू द्वारा किया गया ।
साहू ने महाशिवरात्रि कि बधाई देते हुये भगवान भोलेनाथ कि कृपा दृष्टि सभी प्राणियों मे बनी रहे निरतंर प्रदेश मे खुशहाली रहे। इस अवसर पर सरपंच रमेश साहू , उपसरपंच मिलऊराम साहू, पंचगण योधन साहू, विमला साहू, सिलोचनी यादव, सचिव पिंकेश बांधे , तोषे लाल यादव , अश्वनी साहू, विष्णु साहू , मोहन साहू , निर्मल मानिकपुरी, बुधारू राम , कामतू साहू, रजऊ पटेल, अजय यादव, लल्ला धनकर एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।



