एंटरटेनमेंट

भारत में 600 तो दुनियाभर में 800 करोड़ पार, फिर भी चकनाचूर हुआ ऋषभ शेट्टी का सबसे बड़ा सपना

भारत में 600 तो दुनियाभर में 800 करोड़ पार, फिर भी चकनाचूर हुआ ऋषभ शेट्टी का सबसे बड़ा सपना

मुंबई। साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 सिनेमाघरों में रिलीज के बाद काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं. इस फिल्म ने सिनेमाघरों में अभी भी अपनी कमाई जारी रखी है जबकी इसकी रिलीज को एक महीना पूरा होने जा रहा है. इस फिल्म की रिलीज के बाद कई सारी फिल्में आईं जिन्होंने कमाई की लेकिन कोई भी फिल्म इसे पूरी तरह से सिनेमाघरों में मात नहीं दे सकी.

यही कारण है कि कांतारा चैप्टर 1 फिल्म अभी भी धीरे-धीरे अपनी कमाई को आगे बढ़ाती जा रही है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने के बाद भी इस फिल्म ने अभी 1000 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं किया है. आइए जानते हैं कि अभी भी ये फिल्म 1000 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने से कितनी दूर चल रही है.

भारत में कांतारा के 600 करोड़ पार
कांतारा चैप्टर 1 के कलेक्शन की बात करें तो भारत में इस फिल्म ने एक और बड़ी उप्लब्धि हासिल कर ली है. फिल्म ने रिलीज के 29 दिनों में भारत में 600 करोड़ रुपए का कलेक्शन पार कर लिया है. फिल्म ने रिपोर्ट्स के मुताबिक 601.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. हिंदी में इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स और सपोर्ट मिला है. फिल्म के ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म 714.50 करोड़ रुपए रहा है और फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 110.25 करोड़ रुपए का रहा है. इसके अलावा फिल्म के अब तक के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 827 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

1000 करोड़ की राह कितनी दूर?
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने बहुत कुछ कमा लिया है. इस फिल्म ने साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म छावा को धूल चटाई और वो स्थान हासिल किया. इसके अलावा फिल्म ने विदेश में भी सेंचुरी लगाई. फिल्म लगभग 850 करोड़ रुपए की ओर बढ़ भी रही है. लेकिन इतना कुछ हासिल करने के बाद भी ऋषभ शेट्टी इस फिल्म के जरिए वो जादुई कमाल करने से वंचित होती नजर आ रही है जो पिछले 5 सालों में कई फिल्मों ने कर के दिखाया है.

फिल्म के लिए 1000 करोड़ रुपए की राह लगभग नामुमकिन नजर आ रही है. फिल्म औसतन प्रति दिन 2-3 करोड़ कमा रही है. इस लिहाज से तो फिल्म अगर डेढ़ महीने तक भी सिनेमाघरों में लगी रहती है तो भी नहीं कमा पाएगी. इस वजह से इस फिल्म का 1000 करोड़ कमाना एकदम नामुमकिन नजर आ रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button