
Raipur Blue Water accident : रायपुर के ‘ब्लू वाटर’ में बड़ा हादसा, 2 छात्र डूबे, रेस्क्यू जारी
रायपुर। राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां माना क्षेत्र में स्थित ब्लू वॉटर में नहाने गए दो स्कूली छात्रों के डूबने की घटना से सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू आपरेशन कर लापता छात्रों की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक ये घटना माना थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल टाटीबंध के 8 छात्रों ने आज सुबह स्कूल बंक कर बाहर निकल गये थे। ये सभी छात्र मौज-मस्ती के लिए एयरपोर्ट के पास ब्लू वाटर पहुंचे थे। जहां नहाने के दौरान जयेश साहू और मृदुल वंजारिया नामक दो छात्र गहरे पानी में डूब गए। दोनों छात्र कक्षा 10वीं के बताए जा रहे हैं, जिन्हे तैरना नही आता था।
इस घटना की सूचना मिलते ही माना थाना की पुलिस टीम के साथ ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। देर शाम तक दोनों छात्रों की तलाश जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।
 
				


