
BIG ब्रेकिंग: बिलासपुर में भीषण ट्रेन हादसा! पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में जबरदस्त टक्कर, कुछ यात्रियों की मौत की खबरें, कई घायल…
बिलासपुर। बिलासपुर जिले के लालखदान स्टेशन के पास लगभग 4 बजे रेल हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार कोरबा पैसेंजर ट्रेन का एक डिब्बा पीछे से आई मालगाड़ी से टकरा गया जिससे ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। घायलों और यात्रियों को सीढ़ी के सहारे ट्रेन से बाहर निकला गया गया।
गैस कटर से काटकर निकाला जा रहा शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों के शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया जा रहा है। रेलवे और स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं और घायल यात्रियों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और तकनीकी टीमों को ट्रैक बहाली और मरम्मत का काम जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
				


