
राजिम में नकली कफ-सिरप बेचने वाला मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के राजिम में नकली और अमानक कफ सिरप बेचने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने कुलेश्वर मेडिकल स्टोर के संचालक सीताराम साहू को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर बाजार में नकली कफ सिरप “बेस्टो कफ ड्राई कफ फार्मूला” तैयार कर बेचने का गंभीर आरोप है।
जांच के दौरान अधिकारियों ने पाया कि इस दवा की बोतलों पर बैच नंबर, निर्माण तिथि और एक्सपायरी तिथि जैसी महत्वपूर्ण जानकारी अंकित नहीं थी। शक होने पर सैंपल को औषधि प्रशिक्षण प्रयोगशाला में भेजा गया, जहां रिपोर्ट में यह दवा अमानक और नकली पाई गई।
विभाग ने जब बोतल पर छपी फार्मा कंपनी से संपर्क किया, तो कंपनी ने स्पष्ट किया कि उसने इस नाम से कोई दवा बनाई ही नहीं है। इससे यह पुष्टि हो गई कि बाजार में बिक रही यह दवा पूरी तरह नकली है। इसके बाद विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सीताराम साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, अब जांच इस दिशा में की जा रही है कि आरोपी ने किन-किन मेडिकल स्टोर्स या झोला छाप डॉक्टरों को ये नकली और अमानक दवाइयां सप्लाई की हैं। जांच दल ने स्टोर से कई संदिग्ध दवाओं के सैंपल जब्त किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच आगे बढ़ने पर गिरोह से जुड़े और भी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं, तथा आरोपी के तार अन्य जिलों से भी जुड़े होने की संभावना है।



