छत्तीसगढ़

CG Police Transfer News : पुलिस विभाग में फेरबदल: कई थाना प्रभारियों के हुए तबादले, देखें सूची…

CG Police Transfer News : पुलिस विभाग में फेरबदल: कई थाना प्रभारियों के हुए तबादले, देखें सूची…

कई पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है। एमसीबी जिले में पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह ने गुरुवार को कई थाना प्रभारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए। इस फेरबदल को जिला पुलिस व्यवस्था में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिसके बाद अब विभिन्न थानों में नये अधिकारियों ने जिम्मेदारी संभालने की तैयारी शुरू कर दी है।

जारी आदेश के मुताबिक मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी सुनील तिवारी का स्थानांतरण खड़गवां थाने में किया गया है। सुनील तिवारी ने मनेंद्रगढ़ में अपने कार्यकाल के दौरान कई प्रमुख मामलों में कार्रवाई करते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके खड़गवां स्थानांतरण के बाद अब जिले में कोतवाली स्तर पर नए कार्यशैली के साथ काम होने की उम्मीद है।

उनकी जगह दीपेश सैनी को मनेंद्रगढ़ कोतवाली प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दीपेश सैनी इससे पहले भी विभिन्न थानों में कुशल कार्य के लिए जाने जाते रहे हैं। उनके कार्यभार संभालने के बाद मनेंद्रगढ़ शहर में कानून-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था और अपराध नियंत्रण पर नया फोकस देखने को मिल सकता है।

इसी प्रकार, निरक्षक विवेक पाटले को साइबर सेल प्रभारी बनाया गया है। वर्तमान समय में साइबर अपराधों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर यह नियुक्ति अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। विवेक पाटले पर साइबर फ्रॉड, सोशल मीडिया अपराध, ऑनलाइन ठगी और डिजिटल सुरक्षा से जुड़े मामलों की मॉनिटरिंग एवं कार्रवाई की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

इसके साथ ही निरक्षक जवाहर लाल गायकवाड़ को पौड़ी थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। पौड़ी क्षेत्र संवेदनशील इलाकों में माना जाता है, ऐसे में गायकवाड़ की तैनाती वहां कानून और शांति व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button