
नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से रखी ये डिमांड, आरोपी के पास पहुंच गई पुलिस
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक वार्ड बॉय ने महिला से शारीरिक संबंध की मांग की। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल जीवनदीप समिति में वार्ड आया की भर्ती प्रक्रिया चल रही थी। 11 सितंबर को एक आदिवासी महिला ने आवेदन किया था। दो दिन बाद जीवनदीप समिति के सदस्य और वार्ड बॉय राहुल इलमकर (26) ने महिला को कॉल कर मिलने के लिए बुलाया।
जब महिला अगले दिन कार्यालय पहुंची, तो आरोपी ने उससे कहा कि नौकरी चाहिए तो 30 से 40 हजार रुपये दो, और जब महिला ने पैसे देने से मना किया, तो उसने उससे शारीरिक संबंध बनाने की मांग की। विरोध करने पर आरोपी ने महिला के साथ अश्लील हरकतें भी कीं।
पीड़िता ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी राहुल इलमकर को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है।



