
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का बैठक हुआ सम्पन्न
खरोरा। आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा का बैठक रेस्ट हाउस खरोरा में गया रखा गया था जिसमें मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय उधो राम वर्मा आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिलदार कुमरो एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय सौरभ मिश्रा के निर्देशानुसार आदिवासी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा का गठन किया गया जिसमें आदिवासी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में अमित कुमार उइके को नियुक्त किया गया है।
रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष खरोरा के द्वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा के महामंत्री के रूप में प्रहलाद यादव को नियुक्त किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की का कामनाओं के साथ बधाई दिए।
उक्त कार्यक्रम में दोनों पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उधो राम वर्मा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा एवं आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिलदार कुमरो घनश्याम वर्मा प्रभारी महामंत्री के साथ ही सुरेंद्र गिलहरे, शशांक चंद्राकर, धनेश वर्मा, मुकेश ठाकुर, श्यामलाल बघेल, मुकेश साहू, हरीश वर्मा, अनिल मार्कोस, प्रहलाद यादव, छोटू यादव, राजू खूंटे, होलेराम पोर्ते, मनोज पोर्ते, सालिकराम मंडावी, जितेंद्र कुमार पोर्ते, अमित कुमार उइके, गब्बर नेताम, मैनेजर नेताम, किशन लाल यादव, अरुण उइके, ललित उइके, विक्रम उइके और विजय उइके उपस्थित रहे हैं।



