लेस्बियन मां ने अपने 5 महीने के बेटे को उतारा मौत के घाट, बोली- ‘मेरे प्यार के बीच आ रहा था’

लेस्बियन मां ने अपने 5 महीने के बेटे को उतारा मौत के घाट, बोली- ‘मेरे प्यार के बीच आ रहा था’
तमिलनाडु। जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक महिला ने अपने 5 महीने के बच्चे की सिर्फ इस बात के लिए हत्या कर दी क्योंकि वह पार्टनर से संबंध नहीं बना पा रही थी। बताया जाा रहा है कि आरोपी मां ने बच्चे का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल मामले में मासूम के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मां और उसके पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, घटना के कुछ दिनों बाद सुरेश को अपनी पत्नी पर संदेह हुआ और उसने भारती का फोन चेक किया जिसमें कथित रूप से फोटो, चैट्स और वॉयस मैसेज मिले। इसके बाद उसने तुरंत केलामंगलम पुलिस को जानकारी दी। बताया गया कि भारती का सुमित्रा नाम की महिला से पिछले तीन वर्षों से संबंध चल रहे थे। तीसरे बच्चे के जन्म के बाद दोनों के बीच मुलाकातें कम हो गईं, जिससे रिश्ते में तनाव बढ़ गया। इसी तनाव के चलते भारती पर आरोप है कि उसने अपने 5 महीने के बेटे को दम घोटकर मार डाला।
सुरेश ने पुलिस को एक फोन बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सौंपी है। उसके अनुसार, इस कॉल में भारती ने बच्चे की हत्या करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने शिकायत और डिजिटल सबूतों के आधार पर भारती और उसकी कथित पार्टनर सुमित्रा को गिरफ्तार कर लिया हैं पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की जांच जारी है।



