
CG Crime: रिटायर्ड फूड अफसर पर रेप का गंभीर आरोप, न्यूड फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वसूले 3 लाख रूपये
रायपुर। खाद्य विभाग से रिटायर्ड फूड अफसर पर रेप, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। 23 वर्षीय युवती ने रायपुर के आरंग थाने में रिटायर्ड अफसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि आरोपी अफसर ने फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद उससे नजदीकी बढ़ाने के साथ ही उसके अश्लील फोटो-वीडियों कैमरें में कैद कर लिया। वीडियों वायरल करने की धमकी देकर युवती के साथ रेप करने के साथ ही ब्लैकमेल कर 3 लाख रूपये भी वसूले। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवती आरंग थाना क्षेत्र की निवासी है। युवती ने रिटायर्ड फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ 8 पन्नों की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि साल 2018-19 में फेसबुक के माध्यम से संजय दुबे से उसकी पहचान हुई थी। फेसबुक के जरिए संजय ने नजदीकियां बढ़ाई। इस दौरान युवती को आरोपी ने बरगलाया और लालच दिया। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोस्ती का फायदा उठाकर आरोपी ने युवती का न्यूड फोटो और वीडियों बना लिये।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि साल 2021 में आरोपी युवती के घर जाकर आरंग स्थित घर में जाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को वीडियों वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू किया। इस दौरान युवती से उसने 3 लाख रुपए भी वसूले। पीड़िता ने पुलिस को फेसबुक पर चैटिंग के स्क्रीनशॉट भी दिए हैं। युवती की शिकायत पर पुलिस ने रिटायर फूड अफसर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



