लाल किले के पास हुए ब्लास्ट को केंद्र ने माना आतंकी घटना, कैबिनेट ने पारित किया ये अहम प्रस्ताव, आतंकवाद को लेकर सरकार ने कही ये बड़ी बात

लाल किले के पास हुए ब्लास्ट को केंद्र ने माना आतंकी घटना, कैबिनेट ने पारित किया ये अहम प्रस्ताव, आतंकवाद को लेकर सरकार ने कही ये बड़ी बात
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सोमवार को दिल्ली के लाल किले के सामने हुए कार विस्फोट को आतंकी घटना माना है। सरकार का कहना है कि यह घटना जघन्य अपराध है। इसके साथ ही कैबिनेट ने तेज जांच के निर्देश दिए है। पीएम की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में दिल्ली में बम विस्फोट की घटना को लेकर प्रस्ताव पारित किया।
कैबिनेट ने आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की प्रतिबद्धता दोहराई और इसके दोषियों पर कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। कैबिनेट ने जोर देकर कहा कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता बनाए रखेगी। कैबिनेट ने इस घटना की जांच बेहद तत्परता और पेशेवर ढंग से करने के निर्देश दिए हैं ताकि इसके दोषियों, उनके सहयोगियों और प्रायोजकों की पहचान करके जल्द से जल्द न्याय के कठघरे में लाया जा सके। बताया गया कि इस मामले की सरकार के सर्वोच्च स्तर से लगातार निगरानी की जा रही है।
लाल किले के सामने कार में जोरदार धमाका
सोमवार को शाम करीब 7 बजे लाल किले के सामने मेट्रो स्टेशन के सामने एक कार में शक्तिशाली विस्फोट हुआ था। विस्फोट में आसपास की कई गाड़ियों में आग लग गई थी। वारदात में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए थे। सरकार ने बम ब्लास्ट की जांच की जिम्मेदारी नेशनल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी गई थी।



