नेशनल/इंटरनेशनल

सोने की तेजी पर लगा ब्रेक? जानें कितने रुपए का बिक रहा है 10 ग्राम गोल्ड…

सोने की तेजी पर लगा ब्रेक? जानें कितने रुपए का बिक रहा है 10 ग्राम गोल्ड…

नई दिल्ली। सोने की लगातार बढ़ती कीमतों पर आखिरकार आज ब्रेक लग गया है. 13 नवंबर को देशभर के बाजारों में गोल्ड रेट में गिरावट देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर, चांदी में तेजी का सिलसिला जारी है. राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत अब 1,25,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड का भाव 1,15,190 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

देशभर में कहां तक गिरे दाम
दिल्ली के साथ-साथ अन्य बड़े शहरों में भी सोने की कीमतों में हल्की नरमी दर्ज की गई है. मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में अब 22 कैरेट सोने का भाव 1,15,040 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोना 1,25,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. पुणे और बेंगलुरु में भी यही रेट देखने को मिले हैं, 24 कैरेट सोना 1,25,500 रुपये, और 22 कैरेट 1,15,040 रुपये प्रति 10 ग्राम. इस तरह, कीमतों में मामूली गिरावट के बावजूद गोल्ड अभी भी ऊंचे स्तर पर बना हुआ है.

प्रमुख शहरों में सोने की मौजूदा कीमतें (13 नवंबर 2025)

शहर 22 कैरेट (₹/10g) 24 कैरेट (₹/10g)
दिल्ली 1,15,190 1,25,650
मुंबई 1,15,040 1,25,500
अहमदाबाद 1,15,090 1,25,550
चेन्नई 1,15,040 1,25,500
कोलकाता 1,15,040 1,25,500
जयपुर 1,15,190 1,25,650
लखनऊ 1,15,190 1,25,650
भोपाल 1,15,090 1,25,550

गोल्ड की कीमतों में क्या?
वैश्विक बाजारों में सोने की दिशा को लेकर दिग्गज बैंकों ने दिलचस्प अनुमान लगाए हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, जेपी मॉर्गन प्राइवेट बैंक का मानना है कि 2026 के अंत तक गोल्ड 5,200 से 5,300 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है. वहीं गोल्डमैन सैक्स ने इसे 4,900 डॉलर प्रति औंस तक पहुँचने का अनुमान लगाया है.

चांदी में तेजी बरकरार
जहां सोना थोड़ा ठंडा पड़ा है, वहीं चांदी ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. 13 नवंबर को चांदी का दाम 1,62,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया. विदेशी बाजारों में भी चांदी का भाव बढ़ा है. चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी का असर घरेलू बाजारों में भी दिख रहा है. यह इशारा है कि सिल्वर अभी निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बनी हुई है.

क्यों घट-बढ़ रही हैं कीमतें
विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में सोने-चांदी की कीमतों पर दोनों फैक्टर असर डालते हैं. जैसे डोमेस्टिक (घरेलू) कारक जैसे रुपये का उतार-चढ़ाव और मांग में बदलाव. वहीं ग्लोबल फैक्टर जैसे डॉलर की मजबूती, ब्याज दरें और अंतरराष्ट्रीय तनाव भी सोना-चांदी पर असर डाल रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button