
होटल में देशी कट्टा और 20 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ाया एक बदमाश, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा। कोरबा पुलिस ने शहर के एक होटल से देशी कट्टा और 20 राउंड जिंदा कारतूस के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ये गिरफ्तारी उस वक्त की है, जब जिले के बालको थाना क्षेत्र में चर्चित डकैती कांड को सुलझाने पुलिस के अधिकारी पूरी टीम के साथ जुटे हुए है। पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी पिछले 3 दिनों से होटल में रूका हुआ था, जिसकी होटल के रजिस्टर में एंट्री भी नही था। गौरतलब है कि कोरबा में मंगलवार की देर रात बालको थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनगुड़ा के ग्राम तराईडांड में डकैती की वारदात से हड़कंप मचा हुआ है।
गांव में रहने वाले शत्रुघन दास के परिवार को बंधक बनाकर 20 नकाबपोश बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये। डकैती की ये पूरी वारदात उस वक्त हाई प्रोफाइल हो गयी, जब इस वारदात का कनेक्शन काले लेवी मामले में आरोपी सौम्या चैरसिया से जुड़ गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि नकाबपोश डकैतों ने उनसे सौम्या चौरसिया के द्वारा घर में छिपाये पैसों की मांग कर रहे थे। डकैतों को घर में 4 से 5 करोड़ रूपये होने की उम्मींद थी। डकैती की इस वारदात के बाद एसपी सिद्धार्थ तिवारी खुद मौके पर जांच के लिए पहुंचे थे।
चूकि इस डकैती कांड में सौम्या चैरसिया का नाम आने के बाद पुलिस के भी कान खड़े हो गये। लिहाजा पुलिस अफसर इस वारदात को हर एंगल में तफ्तीश करने के साथ ही होटल-लाॅज सहित आसपास के क्षेत्रों में जांच तेज कर दी थी। बताया जा रहा है कि पुलिस की इसी जांच के दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र के एक होटल में एक संदिग्ध व्यक्ति के ठहरने की सूचना पुलिस को मिली। इस सूचना के बाद पुलिस की टीम तत्काल होटल पहुंची। कमरे की तलाशी में पुलिस ने मौके से शातिर शख्स के पास से एक देशी कट्टा और 20 राउंड जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस की तफ्तीश अलग-अलग बिंदुओं पर जारी है, मसलन हथियार के साथ पकड़ाया आरोपी का बालको में हुए डकैती कांड से कोई कनेक्शन है या नही ? आरोपी हथियार लेकर होटल में क्यों ठहरा था? क्या आरोपी शहर में किसी वारदात की फिराक में पहुंचा था ? या फिर हथियार बेचने की फिराक में वह होटल में ठहरा हुआ था ? ये वो सवाल है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में कोई खुलासा नही किया है। पुलिस अधिकारियों अधिकृत रूप से कुछ भी बोलने से बच रहे है।



