
JCB की गड़गड़ाहट से कांपा अबूझमाड़! फोर्स ने कुछ ही मिनटों में उड़ा दिया नक्सलियों का गुप्त स्मारक
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ इलाके में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने एंटी-नक्सल ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। जवानों ने डोडीमरका में नक्सलियों द्वारा बनाए गए स्मारक को ध्वस्त कर दिया। यह स्मारक नक्सली कामरेड अनिल दादा, अजित दादा और वारुना दादा की याद में बनाया गया था, जिसे धोबे लंका से महाराष्ट्र बॉर्डर इलाके में चिन्हित किया गया था।
सूत्रों के मुताबिक, अबूझमाड़ के भीतरी क्षेत्रों में सुरक्षाबलों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बीते कुछ महीनों में सैकड़ों नक्सली स्मारकों को ढहाया जा चुका है और यह अभियान अब अंतिम चरणों में बताया जा रहा है। इसके साथ ही इलाके में कई नए सुरक्षा कैंपों की स्थापना तेजी से की जा रही है, ताकि नक्सलियों की अंतिम पकड़ भी खत्म की जा सके।
सुरक्षाबलों के मुताबिक, इस तरह की कार्रवाई नक्सलियों के मनोबल को तोड़ने और अबूझमाड़ क्षेत्र में स्थायी सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।



