
युवती को लिफ्ट देने के बहाने युवक ने की हैवानियत, दुष्कर्म के बाद हुई प्रेग्नेंट, शादी के बाद पीड़िता ने…
जशपुर। जशपुर जिला में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि उसके गांव में रहने वाले युवक ने बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने सूनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसे धमकाकर दो बार रेप किया, जिससे वह प्रेग्नेंट हो गयी। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय पीड़िता शादीशुदा है। उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी कि जब वह अविवाहित थी, तब 22 जनवरी 2025 को वह अपने मामा के घर से शाम करीब 5 बजे पैदल घर लौट रही थी। इसी दौरान उसके परिचित दशरथ यादव वहां बाइक से आया और उसे घर छोड़ने के लिए लिफ्ट देने की पेशकश की।
युवती ने दशरथ पर भरोसा कर उसकी बाइक पर बैठ गई। लेकिन रास्ते में आरोपी उसे एक सुनसान जगह ले गया। वहां उसने युवती को धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि इस घटना के बाद आरोपी ने उससे शादी करने का झांसा देकर मुंह बंद रखने की बात कही।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि इसके बाद 24 जनवरी को दोबारा गांव के बाजार में आरोपी उसे अपने साथ चलने के लिए दबाव बनाने लगा। जब युवती ने मना किया तो उसने उसे बदनाम करने की धमकी दी। जिसके बाद आरोपी ने दोबारा युवती के साथ दुष्कर्म किया। इन घटनाओं के बाद युवती गर्भवती हो गई। लेकिन लोक-लाज के डर से उसने किसी को कुछ नहीं बताया।
शादी के 6 महीने बाद ही प्रसव होने पर हुआ घटना का खुलासा
पीड़िता ने बताया कि इसी बीच उसके परिवार वालों ने उसकी शादी कर दी। शादी के छह महीने के भीतर ही उसने एक बच्ची को जन्म दिया। जब पति और ससुराल वालों ने इस बारे में पूछताछ, तब उसने पूरी घटना उन्हें बताई। इसके बाद परिवार ने पीड़िता को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा। जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।


