
पुलिस विभाग में फेरबदल: एक साथ 5 थाना प्रभारियों के तबादले से पुलिस महकमें में हड़कंप..
जशपुर। जिले के पुलिस विभाग में कसावट लाने और पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के बीच अनुशासन कायम करने के मद्देनजर जिले के एसपी कार्यालय ने जिले के अलग-अलग थानों में तैनात पांच थाना प्रभारियों का तबादला आदेश जारी किया है। देखें किन अफसरों के पदस्थापना स्थल में बदलाव किया गया है।
- निरीक्षक मोरध्वज देशमुख : प्रभारी सायबर सेल से थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर।
- निरीक्षक संतलाल आयाम : थाना प्रभारी बगीचा से सायबर सेल जशपुर।
- निरीक्षक गौरव पांडेय : रक्षित केंद्र जशपुर से थाना प्रभारी बगीचा।
- निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार : रक्षित केंद्र जशपुर से थाना प्रभारी कांसाबेल।
- निरीक्षक अमित तिवारी : रक्षित केंद्र जशपुर से सायबर सेल जशपुर।


