बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया सिस्टम, मंडरा रहा चक्रवाती तूफान ‘सेन-यार’ का खतरा! इन राज्यों में खतरे की घंटी

बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया सिस्टम, मंडरा रहा चक्रवाती तूफान ‘सेन-यार’ का खतरा! इन राज्यों में खतरे की घंटी
नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर से चक्रवाती तूफान बनने की संभावना बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन सनयार के विकसित होने की संभावना है। हालांकि, मौसम विभाग ने अभी किसी प्रकार का अलर्ट नहीं जारी किया है। लेकिन, मौसम विभाग ने 5 राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि इस सीजन का दूसरा साइक्लोन आने वाला है। बता दें, इससे पहले, अक्टूबर 2025 के अंत में आंध्र प्रदेश में भीषण चक्रवाती तूफान मोन्था आया था। दरअसल, तामिलनाडु और अंडमान-निकोबार के बीच बंगाल की खाड़ी नें लो-प्रेशर एरिया बन रहा है, जिसके धीरे-धीरे साइक्लोनिक तूफान में बदलने का संभावना है।
26 नवंबर से अलर्ट जारी
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में जल्द ही साइक्लोन सेन्यार बनने वाला है. मौसम मॉडल जैसे कि GFS, Ecmwf, Gefs, Icon समेत सभी इसका आंध्र प्रदेश में लैंडफॉल दिखा रहे हैं। मौसम जानकार का कहना है कि नेगेटिव IOD (Indian Ocean Diapole) इफ़ेक्ट के कारण साइक्लोन बनने की संभावना बढ़ गई है।
मौसम विभाग ने श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, अनकापल्ली, काकीनाडा, कोनासीमा, एलुरु, गुंटूर, पालनाडु, बापटला, प्रकाशम और नेल्लोर जैसे पूरे आंध्र जिले 26 नवंबर को अलर्ट जारी किया है।
स्काईमेट वेदर के अनुसार, शनिवार 21 नवंबर देर रात या 22 नवंबर 2025 की सुबह दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी (BoB) और उससे सटे दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर एक निम्न-दाब क्षेत्र बनने की संभावना है। जल्दी ही बंगाल की खाड़ी (BoB) के दक्षिण-मध्य भागों में एक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। मौसम विभाग ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में 27 और 29 नवंबर 2025 के बीच मूसलाधार बारिश का अनुमान बताया है।



