
टंकराम वर्मा ने शासकीय जमीन आबंटन पर जताई नराजगी, भूमि आवंटन रद्द करने के दिए निर्देश…
तिल्दा। मंत्री टंकराम वर्मा ने तिल्दा-नेवरा अंचल के दौरे के दौरान अनियमितताओं पर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने ग्राम तुलसी में दुकानों के निर्माण के लिए शासकीय भूमि के आवंटन को तत्काल रद्द करने का निर्देश दिए।
टंकराम वर्मा ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या गंभीर अनियमितताओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को शासन की योजनाओं और दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने और जनता को समय पर सेवाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने पुलिस प्रशासन को अंचल में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने, चोरी के मामलों पर लगाम कसने और अवैध कबाड़ी बाजारों को बंद करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि कबाड़ी बाजार नियमानुसार शहर से दूर स्थापित किए जाएं। उन्होंने शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने और प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा भी शासकीय भूमि पर कब्जे को तुरंत हटाने का आदेश दिया।
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सख्त निर्देश
पंचायती राज व्यवस्था में अनियमितताओं को दूर करने, सड़क, नाली और भवन निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए गए। मंत्री ने धान खरीदी केंद्रों में व्यवस्था की तैयारियों और संचालन की जानकारी ली और संपूर्ण व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा।
शासकीय भूमि पर दुकान निर्माण के आवंटन पर नाराजगी
ग्राम तुलसी में शासकीय जमीन पर दुकानों के निर्माण के लिए भूमि आवंटन पर मंत्री वर्मा ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह विषय उनकी जानकारी में नहीं था और उनसे इस संबंध में कोई चर्चा नहीं की गई थी। उन्होंने इसे उनकी जानकारी के बिना की गई कार्रवाई बताया।
पंचायत की बैठक बुलाकर भूमि आवंटन निरस्त करने के निर्देश
मंत्री ने ग्राम पंचायत की पुनः बैठक बुलाकर इस आवंटन को निरस्त करने और नियमानुसार कार्य करने की हिदायत दी। इस बैठक में ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और सभी पंचगण सहित सांसद प्रतिनिधि अनिल अग्रवाल और जनपद सदस्य शामिल हुए।



