
CG News: सहायक शिक्षक को SIR कार्य में लापरवाही करना पड़ गया भारी, बिना स्वीकृति के छुट्टी लेने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने किया सस्पेंड
बलरामपुर। बलरामपुर में निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले सहायक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक की ड्यूटी विशेष गणन पुनरीक्षण कार्य में लगाया गया था। लेकिन उसने कार्य में लापरवाही बरतते हुए अवकाश स्वीकृत कराये बगैर ही कार्य से अनुपस्थित था। जिस पर जिला शिक्षाधिकारी ने एक्शन लेते हुए सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी बलरामपुर के प्रस्ताव और निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रामानुजगंज के आदेश पर सहा.शिक्षक अशोक यादव को मतदान केंद्र क्रमांक-237 फतेहपुर में अविहित अधिकारी के रूप में एसआईआर कार्य सौंपा गया था।
लेकिन इस जिम्मेदारी के बाद भी शिक्षक ने इस कार्य में रुचि नहीं ली। लापरवाही बरती और निर्वाचन कार्य में सहयोग न करते हुए बगैर अवकाश स्वीकृत कराये गायब रहा। जिसकी शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षक पर एक्शन लेते हुए तत्काल उसे निलंबित कर दिया है।



