
छत्तीसगढ़ में नक्सलवादियों को बड़ा झटका, 7 माओवादी अलग -अलग जगह से गिरफ्तार…
बीजापुर। माओवादियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। नैमेड़ थाना, कोबरा 210 और भोपालपट्टनम पुलिस ने अलग-अलग जगह छापेमारी करके 7 माओवादियों को पकड़ लिया है। उनके पास से टिफिन बम, डेटोनेटर और कई तरह के विस्फोटक बरामद हुए हैं।
नैमेड़ थाना और कोबरा 210 का जॉइंट ऑपरेशन:
नैमेड़ पुलिस और कोबरा 210 की टीम जंगल में माओवादियों को ढूंढ रही थी। तभी उन्होंने 5 माओवादियों को धर दबोचा। उनसे टिफिन बम जैसे कई खतरनाक चीजें मिलीं।
भोपालपट्टनम थाना का एक्शन:
मट्टीमरका रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो आदमियों को रोका। पता चला कि वे माओवादियों के साथी हैं। उनके पास से भी बम बनाने का सामान मिला।पुलिस ने इन सभी माओवादियों पर केस दर्ज करके उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया है।



