
CG NEWS: पुलिस जवान के घर उसी के भरोसेमंद ने लगा दी सेंध, पति के साथ मिलकर लाखों के जेवर उड़ा ले गए पुलिस ने दंपति को किया गिरफ्तार
दुर्ग। दुर्ग में पुलिस कांस्टेबल के घर हुए लाखों रूपये की चोरी के मामले में पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है चोर कोई बाहरी न होकर घर में ही काम करने वाली नौकरानी निकली। जिसने अपने पति के साथ मिलकर इस चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए घर से कैश और सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिये थे। पुलिस ने नौकरानी और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक चोरी की ये वारदात भिलाई भट्टी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि छावनी थाने में पदस्थ आरक्षक राकेश चौधरी सेक्टर-02 में निवास करता है। 16 नवंबर को राकेश चौधरी ने भिलाई भट्टी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया कि 29 अक्टूबर को घर की अलमारी में सोने-चांदी के जेवर और कैश रखे थे। 5 नवंबर को शादी समारोह में शामिल होने के लिए जब वह आलमारी से गहने निकालने गया, तब उसे सामान गायब मिला। आलमारी की जांच करने पर उसे जेवरात के साथ ही कैश भी गायब मिले। आरक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गयी।
चूकि आरक्षक के घर का न तो ताला टूटा था और ना ही आलमारी को तोड़ा गय। इसके बाद भी लाखों रूपये कीमती जेवरात की चोरी होने पर पुलिस को आसपास के लोगों के साथ ही घर में काम करने वाली नौकरानी पर शक गहराया। पुलिस संदेह के आधार पर आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद जब घर में काम करने वाली नौकरानी सरस्वती साहू से पूछताछ की तो उसने गोलमोल जवाब दिये। सरस्वती साहू पर शक गहराने पर जब उससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने जुर्म कबूल किया। आरोपी नौकरानी ने बताया कि घर में काम करने के दौरान उसे आलमारी खुला दिखा। जिससे उसकी नीयत बिगड़ गयी।
लालच में आकर उसने 29 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच 3 बार बिना लॉक की हुई अलमारी से गहने और कैश निकाल लिये। इसके बाद उसने चोरी किए गए सभी जेवरात अपने पति सेवक राम साहू को छिपाने के लिए दे दिए। सरस्वती के बताए अनुसार पुलिस ने उसके कब्जे से और पति के ठिकाने से सोने की 2 चैन, 4 झुमके, 4 नग बाली, टॉप्स 1, लटकन 1 नग, मंगलसूत्र 1 जेंट्स बाली, चांदी की पायल और 51,600 रूपये कैश सहित कुल 8 लाख रुपए के करीब का सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी दंपती शास्त्री के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।



