छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में एक और बड़ी कार्रवाई! ACB-EOW ने करण ट्रेवल्स पर मारी दबिश

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में एक और बड़ी कार्रवाई! ACB-EOW ने करण ट्रेवल्स पर मारी दबिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को लेकर फिर से हलचल है। रायपुर में करन ट्रेवल्स पर EOW (आर्थिक अपराध शाखा) ने छापा मारा।  खबरों के अनुसार, ACB-EOW की टीम ने करन ट्रेवल्स पर कुछ नए खुलासे होने के बाद छापा मारा, जो कि पिथालिया कॉम्प्लेक्स में है।

जानकारी अनुसार ट्रेवल एजेंसी से कुछ ज़रूरी कागजात मिले हैं, जिनमें बड़े अफसरों, नेताओं और कुछ खास पदों पर बैठे लोगों के यात्रा रिकॉर्ड, होटल की बुकिंग और देश-विदेश घूमने की जानकारी है। इन कागजातों में कश्मीर, तिरुपति और उदयपुर जैसे शहरों का भी ज़िक्र है। EOW को शक है कि शराब घोटाले में जो काला धन था, उससे इन यात्राओं के लिए नकद भुगतान किया गया होगा। अभी भी टीम जाँच कर रही है और ज़रूरी चीज़ें ज़ब्त कर रही है।

क्या है ये शराब घोटाला?

बात यह है कि 2019 से 2023 के बीच राज्य में शराब नीति में बदलाव करके कुछ पसंदीदा कंपनियों को फायदा पहुँचाया गया। नकली होलोग्राम और सील इस्तेमाल करके सरकारी दुकानों से महंगी शराब बेची गई, जिससे सरकार को लगभग 2165 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

इस मामले में, पहले ही कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल, पूर्व IAS अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर जैसे अधिकारी शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button