
बैंक मैनेजर के घर साढ़े 3 लाख की चोरी: शादी में गया था परिवार, छत का दरवाजा काटकर अंदर घुसे, कैश-जेवर ले गए
बिलासपुर। बिलासपुर जिले में ग्रामीण बैंक के असिस्टेंड मैनेजर के घर पर शातिर चोरों ने लाखों रूपये की चोरी कर फरार हो गये। बताया जा रहा है कि परिवार शादी समारोह में शामिल होने बाहर गया हुआ था। तभी मौका देखकर चोरों ने घर के छत का दरवाजा काटकर अंदर घुस गये और घर में रखे कैश और जवेलरी लेकर फरार हो गये।
जानकारी के मुताबिक चोरी की ये वारदात सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि विनोद पाठक छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में असिस्टेंट मैनेजर हैं। उनका मंगला चौक में रियल हेवन्स के पीछे मकान है। जहां वो अपने परिवार के साथ रहते हैं। 23 नवंबर की सुबह करीब 10 बजे वो परिवार के साथ सकरी स्थित नारायण मंगलम में अपने भतीजे की शादी में शामिल होने गए थे।
इस दौरान उन्होने मकान में ताला बंद कर किसी को घर देखने की जिम्मेदारी नही दी थी। शादी में शामिल होने के बाद दूसरे दिन 24 नवंबर की दोपहर जब वह अपने घर लौटे, तो उन्हे मकान का ताला टूटा मिला। घर के अंदर जाने पर पूरा सामान बिखरा हुआ था, वहीं अलमारी खुली थी। इसके बाद उन्होने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी।
घर और आलमारी में रखे सामानों की जांच करने पर पता चला कि चोरों ने आलमारी से डेढ़ लाख रूपये नगद समेत करीब साढ़े 3 लाख रूपये के जेवर गायब थे। पुलिस ने मौके पर जांच की तो पता चला कि शातिर चोर मकान के छत के रास्ते अंदर घुसे थे। ऊपर बने दरवाजे को काटकर चोरों ने अंदर की कुंडी खोली और सीढ़ी के रास्ते नीचे कमरें तक पहुंच गये। वहीं दूसरे दरवाजे का कुंडा भी उखड़ा हुआ मिला। पुलिस ने चोरी की इस वारदात पर अपराध दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।



