थ्रेसर में फंसने से युवक की दर्दनाक मौत, धान डालने के दौरान मशीन में गिरा, जेसीबी से निकाला गया शव

थ्रेसर में फंसने से युवक की दर्दनाक मौत, धान डालने के दौरान मशीन में गिरा, जेसीबी से निकाला गया शव
मुंगेली। जिले के लोरमी के पुटुपारा में धान मिसाई के दौरान एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। थ्रेसर मशीन में धान डालते समय अचानक पैर फिसलने से 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा पूर्व पार्षद धन्नु साहू के पुत्र महेंद्र साहू के साथ हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, लोरमी नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-1 पुटुपारा निवासी महेंद्र साहू अपने खेत में धान मिसाई का काम कर रहा था। इसी दौरान धान को थ्रेसर मशीन में डालते समय अचानक उसका पैर फिसल गया। संतुलन बिगड़ते ही वह सीधे मशीन के अंदर जा गिरा और देखते ही देखते मशीन ने उसे पूरी तरह अपनी गिरफ्त में ले लिया।
प्रशासन ने जेसीबी से निकाला शव
हादसा इतना भयावह था कि महेंद्र का शरीर थ्रेसर मशीन में बुरी तरह फंस गया था। ग्रामीणों और परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची टीम ने जेसीबी की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दृश्य इतना डरावना था कि मौके पर मौजूद लोगों की रूह कांप गई और परिजन बदहवास हो उठे।
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पंचनामा कराया। इसके बाद शव को लोरमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद महेंद्र साहू का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
अचानक हुए इस दर्दनाक हादसे ने पुटुपारा गांव सहित पूरे क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया है। ग्रामीणों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से किसान सुरक्षा उपकरणों को लेकर जागरूकता बढ़ाने की मांग की है।



