
वेब फिल्म ‘दंडकारण्य’ का पहला गीत ‘आदिवासी शेर’ दर्शकों के लिए तैयार
रायपुर। एसवी फिल्म वर्ल्ड द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ी गीत “आदिवासी शेर” शीघ्र ही अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाला है। यह गीत आगामी वेब फिल्म “दंडकारण्य” का पहला गाना है, जो अपनी विशिष्ट आदिवासी संस्कृति, पारंपरिक वेशभूषा और रोमांचक प्रस्तुति के कारण दर्शकों में उत्सुकता का विषय बना हुआ है। गाने में मुख्य भूमिकाएँ बिंदास बहुरानी और कुंदन साहू ने निभाई हैं, जिन्होंने अपने प्रभावशाली अभिनय और पारंपरिक स्वरूप से पोस्टर जारी होते ही दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है।
इस गीत का निर्माण संजीव कुमार साहू द्वारा किया गया है। इसमें स्वर दानी वर्मा और शिवानी जंघेंल ने प्रदान किए हैं, जबकि इसके गीतकार भी दानी वर्मा ही हैं। संगीत संयोजन सूरज महानंद द्वारा किया गया है तथा नृत्य-निर्देशन राकेश यादव ने संभाला है। गीत की तैयारियों में प्रकाश पटेल द्वारा निर्मित पोस्टर, गोलू पटेल की लाईट व्यवस्था और कला एवं परिधान विभाग में कुंदन साहू तथा जागेश्वर साहू का विशेष योगदान रहा है।
यह गीत छत्तीसगढ़ी लोक-परंपरा और आदिवासी जीवनशैली को दर्शाने वाला एक सशक्त प्रयास है, जो अपनी भव्यता और कलात्मकता के साथ जल्द ही दर्शकों के बीच एक विशेष पहचान बनाने वाला है। एसवी फिल्म वर्ल्ड इस गीत को अत्यंत शीघ्र दर्शकों तक पहुँचाने जा रहा है।



