नेशनल/इंटरनेशनल

स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल केस में युजवेंद्र चहल की गर्लफ्रेंड की एंट्री, महविश बोलीं- स्क्रीनशॉट पब्लिक कर दूंगी

स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल केस में युजवेंद्र चहल की गर्लफ्रेंड की एंट्री, महविश बोलीं- स्क्रीनशॉट पब्लिक कर दूंगी

नई दिल्ली। बीते दिनों अपने पिता की खराब तबीयत की बात कहकर स्मृति मंधाना ने अपनी शादी टालने की बात कही थी। इस समय किसी को यह अनुमान तक नहीं था कि आखिर वहां क्या चल रहा है। इस मामले में अबतक कई बातें सामने आ चुकी हैं। कहा जा रहा कि स्मृति ने बेवफाई का पता लगने के बाद अपने म्यूजिक कम्पोजर बॉयफ्रेंड से शादी तोड़ दी थी। पूरा सच क्या है यह कोई नहीं जानता, लेकिन इस पूरे विवाद में अब युजवेंद्र की जीएफ आरजे महविश की एंट्री भी हो चुकी है।

मैं दुनिया में किसी पर ट्रस्ट नहीं करती : महविश

भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल की कथित गर्लफ्रेंड आरजे महविश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने चुटीले अंदाज में पूरे लड़कों को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। महविश कके अनुसार अगर उसका ब्यॉयफ्रेंड किसी लड़की को मैसेज करता है तो उसके स्क्रीनशॉट वायरल कर देंगी।

महविश ने कहा है कि ‘मर्द न बड़ी प्यारी चीज होते हैं। जब पूछो तब सिंगल ही होते हैं। देखों भाई मुझे सच और झूठ नहीं पता पर मेरी शादी के वक्त न मैं अपना दूल्हा कर रही हूं इंटरनेट पर एक हफ्ते पहले लॉन्च और मेरा वाला जिसके भी डीएम में सुहागरात मना रहा होगा न, गर्ल्स प्लीज बस आकर मुझे बता देना। और ये मत सोचना कि अब तो शादी हो रही है ये कैसे ढूंढेगी, उस पर ट्रस्ट करती होगी, नहीं! मैं दुनिया में किसी पर ट्रस्ट नहीं करती। अब मैं किसी के लिए ये नहीं कह पाती कि ये बंदा तो किसी के लिए कर ही नहीं सकता। कोई भी कुछ भी कर सकता है। तुम उसके स्क्रीन शॉट पब्लिक कर देना वरना मुझे पर्सनल में भेज देना, मैं पब्लिक कर दूंगी। और हो सकता है मैं पब्लिक भी न करूं, मैं बस सुकून से निकलकर जाना चाहती हूं। बचाओ दोस्त।

https://www.instagram.com/reel/DRhVPTMDJ5v/?igsh=dTk2dmE4ZHU1eTRo

इस वीडियो पर लाखों से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और मजेदार बातों से कमेंट सेक्शन भर गया है, नीचे आप वो कमेंट्स खुद पढ़ भी सकते हैं।

क्यों टूटी पलाश-स्मृति की शादी ?

इंडियन क्रिकेट टीम की स्टार बैट्समैन स्मृति मंधाना और म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल की 23 नवंबर को शादी होनी थी, लेकिन खबर आई कि स्मृति के पिता के अस्पताल में भर्ती होने के कारण शादी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है। यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन मामले में ट्वीस्ट तब आया जब स्मृति ने पलाश के साथ अपनी शादी से जुड़े सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दिए।

इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ चैट्स के स्क्रीनशॉट वायरल हो गए, जिसमें पलाश एक कोरियोग्राफर के साथ फ्लर्टी मैसेज करते देखे जा सकते हैं। पलाश की प्लेबैक सिंगर बहन पलक ने एक छोटा सा नोट साझा करके अटकलों को शांत करने की कोशिश करते हुए कहा कि शादी सिर्फ होने वाली दुल्हन के पिता की सेहत की वजह से टाली गई है। खास बात यह है कि न तो स्मृति और न ही पलाश ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई रिएक्शन दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button