
CG NEWS: महिला टीचर का दिनदहाड़े अपहरण! पति से मांगी गई 5 लाख की फिरौती, जानिए पुरा मामला…
दुर्ग। दुर्ग जिले में दिनदहाड़े एक महिला टीचर के अपहरण की घटना से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि 43 साल की महिला टीचर का अपहरण 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है। किडनैपर ने महिला के पति मुकेश साहू को उसकी बंधक बनी हुई फोटो भी भेजी है। महिला टीचर के पति ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करायी है। जानकारी के मुताबिक ये मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक कैंप-1 में रहने वाले मुकेश साहू ने छावनी थाने में अपनी पत्नी राधा साहू के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उसने बताया कि राधा साहू भिलाई के सेक्टर-8 में संचालित स्कूल में टीचर है। रोज की तरह वो आज सुबह भी सुबह स्कूल के लिए घर से निकली थी। ऑटो में बैठकर स्कूल जाने के लिए रवाना हुई थी, लेकिन स्कूल नहीं पहुंची। स्कूल नहीं पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन ने इस बात की जानकारी टीचर के पति को दी।
जिसके बाद अनहोनी का अंदेशा होने पर वह तुरंत उसे ढूंढने निकला। महिला टीचर के पति ने बताया कि इसी बीच उसकी पत्नी के मोबाइल से पति के पास फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने बताया कि उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया गया है। किडनैपर ने महिला के मोबाइल से ही उसके बंधक होेने का फोटो खींचकर पति को भेजकर बताया गया कि टीचर को एक जगह पेड़ के नीचे बांधकर रखा गया है। किडनैपर ने पत्नी को छोड़ने के लिए 5 लाख रूपये की डिमांड की।
बताया जा रहा है कि किडनैपर से फिरौती की जानकारी और पत्नी के बंधक होने के बाद परिजन काफी परेशान और डरे हुए हैं। फिरौती की डिमांड आने के बाद महिला टीचर राधा के पति तुरंत छावनी थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज करायी है। हालांकि छावनी पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बोलने स बच रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हे शिकायत मिली है, पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। पुलिस की टीम इस मामले में हर एंगल में जांच कर महिला की जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।



