CG ब्रेकिंग: SIR के काम में लापरवाही पड़ी भारी, 3 शिक्षक सस्पेंड

CG ब्रेकिंग: SIR के काम में लापरवाही पड़ी भारी, 3 शिक्षक सस्पेंड
बलौदाबाजार। निर्वाचन नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2026 में लापरवाही बरतने पर बलौदाबाजार जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के निर्देश पर तीन शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके मुख्यालय बदल दिए गए हैं।
गणना पत्रक की ऑनलाइन एंट्री नहीं करने पर कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, विकासखंड पलारी के शासकीय प्राथमिक शाला बम्हनी के सहायक शिक्षक (एलबी) प्रीतम कुमार ध्रुव ने गणना पत्रक वितरण और वापसी के बाद बीएलओ ऐप में ऑनलाइन एंट्री नहीं की। चुनावी कार्य में गंभीर लापरवाही मानते हुए उन्हें निलंबित कर विकासखंड शिक्षा अधिकारी, पलारी कार्यालय में अटैच किया गया है।
दो और शिक्षक निलंबित
विकासखंड भाटापारा क्षेत्र में भी दो शिक्षकों पर इसी तरह की लापरवाही सामने आई—
- अजय प्रकाश बंजारे, शिक्षक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भाटापारा
- द्रोपति ध्रुव, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला निपनिया
दोनों पर SIR के काम में देरी, आदेशों की अवहेलना और ऑनलाइन एंट्री नहीं किए जाने के आरोप पाए गए। दोनों को निलंबित कर मुख्यालय—विकासखंड शिक्षा अधिकारी, भाटापारा में नियत किया गया है।
- लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और सेवा नियमों का उल्लंघन
- यह कार्रवाई लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 13 ख (2) तथा
- छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 और
- छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966के तहत की गई है।
- निलंबन अवधि के दौरान नियमों के अनुसार शिक्षकों को जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।



