
आयुष्मान आरोग्य मंदिर कोरासी में सास बहु सम्मेलन का आयोजन हुआ सम्पन्न
आरंग /भैंसा : आयुष्मान आरोग्य मंदिर कोरासी में सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें गांव के 40 जोड़ी सास और बहुएं शामिल हुए डॉ विजय लक्ष्मी अनंत ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 21 नवंबर से लेकर 4 दिसंबर 2025 तक मनाया जाना है कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को परिवार नियोजन के महत्व के बारे में लोगों को बताना व नसबंदी के बारे में जागरूकता करना वह पुरुषों की सहभागिता को बढ़ाना है डॉक्टर विजय लक्ष्मी अनंत ने बताया कि इसी प्रकार का आयोजन ब्लॉक के सभी जगह किया जाना है।

इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच राकेश पटेल, तोरण लाल साहू, सेक्टर सुपरवाइजर परशुराम साहु, असिस्टेंट सुपरवाइजर दयाल भारद्वाज, अश्वनी साहू, खिलानन्द साहू, लीना देवांगन, विष्णु कुमार साहू, नीता शर्मा, भुनेश्वरी साहू व मितानिन,संगीता पटेल मीना सेन,अमेरिका साहू प्रभा, साहू राधिका पटेल सुशीला साहू आदि उपस्थित रहे।



