भीषण सड़क हादसा: वेन्यू कार और ई रिक्शा में जबरदस्त भिड़ंत, ई-रिक्शा चालक गंभीर घायल

खैरागढ़। रविवार शाम करीब 4 बजे खैरागढ़–कवर्धा मुख्य मार्ग पर शुभम् के मार्ट के सामने वेन्यू कार और ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ई-रिक्शा चालक मनीष पटेल, निवासी तुरकारीपारा, खैरागढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके पैर और चेहरे पर गहरी चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल खैरागढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा पलट गया और वेन्यू कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि एयरबैग खुलने से कार में सवार दोनों लोग सुरक्षित बच गए हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया वहीं उसके साथी को वहां मौजूद लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक ने अचानक वाहन सड़क की दूसरी ओर मोड़ दिया, जिससे आमने-सामने भिड़ंत हो गई। वेन्यू कार पूर्व जनपद सदस्य पारख दास कोसरे की बताई जा रही है, जिसे उनका ड्राइवर चला रहा था। जानकारी अनुसार चालक कार की सर्विसिंग करवाने राजनांदगांव गया था और वापसी के दौरान हादसा हुआ।
पुलिस ने फरार वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



