
CG Cabinet Meeting Today: साय कैबिनेट की अहम बैठक आज, अलग-अलग विभागों के प्रस्ताव पर होगी चर्चा…
रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए आज का दिन काफी ज्यादा अहम है। ऐसा इसलिए क्योंकि, आज साय कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। साय कैबिनेट की अहम बैठक सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में सभी मंत्री उपस्थित रहेंगे। सीएम साय की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक महानदी भवन मंत्रालय में सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
आज यानी बुधवार को होने वाली साय कैबिनेट की इस बैठक में कई विभागों के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इतना ही नहीं साय कैबिनेट की बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र, धान खरीदी समेत अन्य कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।



