
भेदभाव पर कानूनी सुरक्षा- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा की प्रभावी पहल
कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के स्टेट प्लान आफ एक्शन अनुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष /एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन मार्गदर्शन अनुसार स्वर्गीय विशाहू दास महंत शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला चिकित्सालय कोरबा अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस पर इस वर्ष की थीम मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार का उद्देश्य एचआईवी एड्स से प्रभावित लोगों को स्वास्थ्य कवरेज के दायरे में लाना नालसा एवं संचालित योजनाओं पर जोर देना था। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम का उद्देश्य भेदभाव मुक्त वातावरण का निर्माण, पीड़ितों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराना और समाज में सकारात्मक जागरूकता फैलाना रहा। चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से सहायक अधिष्ठाता डॉ रविकांत जटवार के निर्देशन पर महाविद्यालय के उपस्थिति डॉक्टरों ने एड्स के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा की ओर से पैरालीगल वॉलिंटियर्स रमाकांत दुबे एवं गोपाल चंद्र ने उपस्थित जनों को एचआईवी से जुड़े कानूनी प्रावधान एवं गोपनीयता, अधिकारों, निशुल्क सहायता योजनाओ एवं भेदभाव निवारण कानून के बारे में जानकारी दी ।पीएलवी टीम ने कहा कि एचआईवी पीड़ित व्यक्ति को समान उपचार, सम्मान और कानूनी सुरक्षा का अधिकार प्रदत्त है, किसी भी प्रकार के भेदभाव पर कानूनी शक्ति इस पर रोक लगाती है ।

लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हेल्पलाइन नंबर एवं कानूनी सहायता के बारे में बताया गया। मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सा प्रबंधन ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के इस संयुक्त प्रयास को कारगर बताते हुए कहा कि समाज में एचआईवी से जुड़ी भ्रांतियां को दूर भगाने में कानूनी जागरूकता एक मजबूत हथियार है।

इस अवसर पर आयोजन में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर प्रोफेसर स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों अध्यनरत छात्र-छात्राओं सहित स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपस्थित प्रमुख रूप से रही।






