
संकुल केंद्र खमतराई में शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित
- नवागंतुक प्राचार्य टिकेश्वरी चंद्राकर का स्वागत संकुल
- खमतराई में परिचय संग सह प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
आरंग। बुधवार को संकुल केंद्र खमतराई में संकुल समन्वयक हरीश दीवान द्वारा संकुल अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के प्रधान पाठक एवं शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण का आयोजन किया गया| इस अवसर पर, संकुल के नए प्राचार्य टिकेश्वरी चंद्राकर का सभी सदस्यों ने आत्मीय स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया।

बैठक में सभी प्रधान पाठक गण ने अपने-अपने विद्यालयों में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों और कार्ययोजनाओं की बिंदुवार जानकारी प्रस्तुत की। प्राचार्य टिकेश्वरी चंद्राकर ने शिक्षकों को डेली डायरी के नियमित संधारण, समय सारणी का कड़ाई से पालन करने, और शासन की गाइडलाइन के अनुसार ‘स्मार्ट वर्क’ पर फोकस करने का निर्देश दिया, उन्होंने बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही,मैडम चंद्राकर ने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि समस्याओं पर रोना रोना ठीक नहीं, क्योंकि “शिक्षक समाज का दर्पण होता है।”

संकुल समन्वयक हरीश दीवान ने बैठक को केवल “परिचय नहीं, अपितु नए संकल्प के साथ आगे बढ़ने एवं चुनौती लेने” का मंच बताया, उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आपसी सामंजस्य एवं निष्ठा की आवश्यकता पर बल दिया। विद्यालय सुरक्षा संबंधी एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षक का कार्य ‘कुत्ता पकड़ना नहीं’ है, बल्कि केवल पंचायतों एवं नगर निगमों को आवश्यक जानकारी देना है।

इस दौरान प्रधान पाठक अरविंद वैष्णव ने अपनी कविता “नया प्रभात नई राहें नया मुकाम” से सभी को प्रेरित किया। वहीं वरिष्ठ प्रधान पाठक नर्सिंग दास मानिकपुरी और लक्षण लहरी,तारकेश्वर डडसेना तारावती बंजारे , कृष्णकांत साहू, दिगम्बर बारिहा,ने भी अपने बहुमूल्य शैक्षणिक अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम का संचालन भूषण जलक्षत्री ने किया, जबकि अंत में हरीश दीवान सर ने सभी का आभार व्यक्त व्यक्त करते हुए स्नेह भोज के लिए आमंत्रित किया । इस अवसर पर लायक सिंह डहरिया,सीमा राठौर , हेमा बंजारे , कोमल सिंह राठौर,पुनेश्वर साहू, विनोद यादव, अजीत जांगड़े, ममता तांडव, कृष्णा चंद्राकर विष्णु ध्रुव घनश्याम साहू, फातिमा जांगड़े, बिमला चौहान, राम नारायण कन्नौजे नोहर यादव ,नीलू लिल्हौर,प्रभा जलक्षत्री,मनीला अग्रवाल सहित हितेश साहू अनीता साहू दुकलहीन यादव रजनी साहू, कुंती लोधी राधा लोधी उपस्थित थी|


