
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक बार फिर मोमोज खाने से लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है। जिले के मगरलोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 29 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच 20 से ज्यादा लोगों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद भर्ती किया गया।
डॉक्टरों के अनुसार, इलाज करा रहे मरीजों में 18 साल से कम उम्र के 13 लोग और 18 साल से ऊपर के 5 लोग शामिल हैं। सभी ने 29 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच मेघा चौक स्थित एक दुकान से मोमोज खाए थे, जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित दुकानदार को मौखिक रूप से मोमोज बेचने से रोक दिया है। हालांकि, अभी तक पुलिस की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। बिमार हुए लोगों में आसपास के कई गांवों के लोग भी शामिल हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सभी मरीजों का उपचार जारी है और स्थिति नियंत्रण में है।
यह पहली बार नहीं है जब धमतरी में ऐसा मामला सामने आया हो। पिछले साल भी सितंबर महीने में मोमोज खाने से 10 लोग बीमार हुए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


