
रायपुर। राजधानी में स्थित एक कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना स्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मृतक ने अपनी मौत के लिए पत्नी, उसके प्रेमी, बेटी सहित पत्नी की मां और भाई को जिम्मेदार ठहराया है। मृतक की पहचान शैलेंद्र नगर निवासी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार शैलेंद्र नगर निवासी एक व्यक्ति कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर था। उन्होंने कथित तौर पर घर में ही फांसी लगाकर सुसाइड किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार बरामद सुसाइड नोट में मृतक ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और उसका प्रेमी मिलकर उसे संपत्ति के विवाद में फंसा रहे थे। नोट में मृतक ने बेटी को भी जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट में मृतक ने पत्नी की मां और भाई के खिलाफ भी आरोप लगाए हैं कि उन्होंने भी उसे प्रताड़ित किया और लगातार संपत्ति को लेकर दबाव बनाते रहे।



