एंटरटेनमेंटनेशनल/इंटरनेशनल

BIGG BOSS 19 WINNER : ‘बिग बॉस 19’ को मिला शांत विजेता, गौरव खन्ना बने चैंपियन

नई दिल्ली। ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले खत्म हो चुका है और इस सीजन का ताज टीवी एक्टर गौरव खन्ना के सिर सजा। गौरव ने न सिर्फ ट्रॉफी जीती, बल्कि 50 लाख रुपये की प्राइज मनी और एक लग्जरी कार भी अपने नाम की। तूफानी सीजन में जहां कई कंटेस्टेंट चीखे-चिल्लाए, लड़ाई की, वहीं गौरव ने पूरे सफर में शांत, संयमित और सम्मानजनक गेम खेलकर दर्शकों का दिल जीता।

‘टिकट टू फिनाले’ टास्क इस सीजन का टर्निंग प्वाइंट रहा। कंधों पर भारी पानी का कटोरा और हाथ में लकड़ी की तख्ती जैसे ही बाकी कंटेस्टेंट हार मानते गए, गौरव अपनी शांति और धैर्य के दम पर आख़िर तक टिके रहे। यह जीत उन्हें सीधे फिनाले की रेस में ले गई और उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई।

सलमान खान ने कहा – “टीवी का सुपरस्टार”

फिनाले वीकेंड में सलमान खान ने गौरव के 20 साल के टीवी सफर की खुलकर तारीफ की। कुछ कंटेस्टेंट्स ने उनके करियर पर तंज कसे थे, लेकिन सलमान की तारीफ ने माहौल बदल दिया और दर्शक पूरी तरह गौरव के पक्ष में आ गए।

रिश्ते निभाना बना ताकत

घर के अंदर गौरव ने कभी दिखावा नहीं किया। प्रणीत मोरे और मृदुल तिवारी के साथ उनकी दोस्ती सच्चाई पर आधारित रही। निजी जिंदगी के फैसलों पर भी उन्होंने ईमानदारी से बात की, जिससे दर्शक उनसे भावनात्मक रूप से जुड़ गए। सलमान ने तो उन्हें “ग्रीन फ्लैग एम्बेसडर” तक कहा।

सम्मान और सादगी की जीत

जहां बाकी लोग शोर-शराबे और ड्रामा के सहारे टिके रहे, वहीं गौरव की सादगी, धैर्य और क्लीन गेम ने उन्हें इस सीजन का सबसे विश्वसनीय चेहरा बनाया।

अंत में वही हुआ, शांति जीती, सम्मान जीता और गौरव खन्ना बने ‘बिग बॉस 19’ के विनर!

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button