
बिलासपुर। न्यायधानी में पुलिस ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया, आरोपी से पूछताछ के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पूरा मामला सिविल लाइन थान क्षेत्र का है यहां नाबालिग पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मिनी बस्ती का रहने वाला आरोपी राजबीर दास उर्फ राज मानिकपुरी ने बिना सहमति के वीडियो बनाया और बाद में इसी दबाव में अक्टूबर 2025 में दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम दिपीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे प्रताड़ित कर रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने IP आधारित साक्ष्यों और उपलब्ध सुरागों के आधार पर FIR दर्ज की और तुरंत आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
शिकायत दर्ज होने के कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की, जहां आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी पर पॉक्सो एक्ट की तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।या



