
बिलासपुर। बिलासपुर में पूर्व उपसरपंच की हत्या के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि गांव में ही रहने वाले 2 भाईयों ने पूर्व उपसरपंच को लाठी और रॉड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपियों ने लाश को जंगल में ठिकाने लगा दिया था। पुलिस ने हत्या के आरोप में दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या की ये वारदात रतनपुर थाना क्षेत्र का है। आपको बता दे 6 दिसंबर को पूर्व उप सरपंच सूर्य प्रकाश बघेल की संदिग्ध हालत में लाश मिली थी। मृतक 4 दिसंबर से ही लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज करायी थी। पुलिस और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इस घटना के 3 दिन बाद गांव के पास के ही जंगल से लापता सूर्य प्रकाश की बाइक मिली थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो कुछ दूर पर खून से लथपथ सूर्य प्रकाश का शव पड़ा मिला था। पुलिस ने तत्काल डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम के साथ मौके पर साक्ष्य जुटाना शुरू किया। मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान के बाद प्रथम द़ृष्टया जांच में हत्या का मामला प्रतीत होने पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान स्थानीय लोगों से पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारी मिली।
संदेह के आधार पर पुलिस ने रंजीत खांडे और सुधीर खांडे नामक दो सगे भाईयों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों भाईयों ने हत्या की बात कबूल ली। आरोपियों ने खुलासा किया कि मृतक सूर्य प्रकाश से पूर्व में जमीन को लेकर विवाद हुआ था। जिसके कारण दोनों भाई तीन माह से गांव से बाहर रह रहे थे।



