
बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रविवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हैं। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर तीन बार पलटी मारते हुए सड़क से दूर झाड़ियों में जा घुसी। हादसा कोनी थाना क्षेत्र के सेंदरी के पहले हुआ।
खाना खाने निकले थे छह दोस्त, लौटकर नहीं आए दो
जानकारी के अनुसार छः दोस्त रात में रतनपुर रोड की ओर खाना खाने निकले थे। कार ईशु रत्नाकर चला रहा था, जो सक्ती जिले के खरकेना गांव का रहने वाला था और पीएससी की तैयारी कर रहा था। उसके साथ बैठे बेमेतरा के जैतपुरी निवासी भास्कर राजपूत (22) की भी मौके पर ही मौत हो गई। बाकी चार युवक—अभिषेक वर्मा, शेखर चंद्रवंशी, श्याम सिंह राजपूत और एक अन्य दोस्त—गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
तेज रफ्तार बनी दुर्घटना की वजह
कोनी थाना क्षेत्र पार करने के बाद कार काफी रफ्तार में थी। सेंदरी से पहले गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और तीन बार पलटते हुए झाड़ियों में जा गिरी। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
राहगीरों की सूचना पर कोनी पुलिस मौके पर पहुंची। दो छात्रों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए। हादसे की खबर मिलते ही सोमवार सुबह परिजन बिलासपुर पहुंचे और शव को गृहग्राम ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह हादसा तेज रफ्तार की भयावहता की एक और दर्दनाक मिसाल बन गया है।



