
मुंगेली। जिले में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) कार्यों की धीमी प्रगति पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार ने आज सख्त रुख अपनाया। बरेला, नगर पंचायत जरहागांव, फुलवारी और पथरिया क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान निर्देशों का पालन न होने पर कलेक्टर ने अफसरों को जमकर फटकार लगाई।
तहसीलदार निलंबित, अफसरों को नोटिस
निरीक्षण में अनेक अनियमितताएँ मिलने और अपडेटेड आंकड़े प्रस्तुत न किए जाने पर कलेक्टर ने जरहागांव तहसीलदार कमल किशोर पाटनवार को तत्काल निलंबित कर दिया। वहीं,
SDM मुंगेली अजय शतरंज,
CMO जरहागांव सुरेश कुमार गुप्ता,
CMO बरेला नरेश मसीह,
फुलवारी सेक्टर अधिकारी लखनलाल कुर्रे,
रोजगार सहायक सुखदेव निषाद,
सहित कई बीएलओ और अभिहित अधिकारियों को शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
अनकलेक्टेबल व पलायित संख्या पर नाराजगी
कलेक्टर ने SIR कार्यों में दर्ज अनकलेक्टेबल व पलायित व्यक्तियों की बढ़ती संख्या पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि “निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूरा न होने पर सख्त कार्रवाई तय है।” उन्होंने श्रेणी ‘C’ के अंतर्गत स्थायी रूप से स्थानांतरित, दीर्घकालीन अनुपस्थित और डुप्लीकेट पंजीकरण की गलत प्रविष्टियों को गंभीर लापरवाही माना। साथ ही ईपिक नंबरों के सत्यापन में भी भारी कमियां पाई गईं।
मतदाता सूची पुनरीक्षण में विशेष सावधानी के निर्देश
कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि मृत, स्थानांतरित और लंबे समय से अनुपस्थित व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से हटाना अनिवार्य है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुनरीक्षण कार्य में एक भी त्रुटि न रहे।
निरीक्षण के दौरान मुंगेली SDM अजय शतरंज और पथरिया SDM रेखा चंद्रा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
SIR की प्रमुख तिथियाँ
11 दिसंबर 2025 – घर-घर सत्यापन एवं गणना
16 दिसंबर 2025 – ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित
16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 – दावा–आपत्तियाँ स्वीकार
7 फरवरी 2026 – सुनवाई और सत्यापन पूर्ण
14 फरवरी 2026 – अंतिम मतदाता सूची जारी
कलेक्टर ने कहा कि जिनका नाम ड्राफ्ट में नहीं होगा, वे दस्तावेजों के साथ निर्धारित अवधि में आवेदन कर सकेंगे।



